भोपाल। लक्ष्मीनारायण काॅलेज आॅफ टेक्नोलाॅजी एक्सीलेंस के खेल मैदान पर आयोजित आरजीपीवी नोडल हैंडबाॅल प्रतियोगिता में एलएनसीटी और ओरिएंटल ने महिला वर्ग के खिताबी मुकाबले में प्रवेष कर लिया। एलएनसीटी ने मिलेनियम को 3-1 से और ओरिएंटल ने एसआईआरटी को 2-0 से पराजित कर खिताबी मुकाबले में प्रवेष किया। इससे पहले सुबह प्रतियोगिता का शुभारंभ एलएनसीटी ग्रुप के सचिव डा. अनुपम चैकसे के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। स्पर्धा सचिव रेणु यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में वीएनएस, जेएनसीटी, टीआईटी, एसआईआरटी, ओरिएंटल और एलएनसीटी की टीमें भाग ले रही है।