भोपाल। आरजीपीवी भोपाल के तत्वावधान में आयोजित नोडल स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल में आयोजित की गई। इसमें एलएनसीटी कॉलेज भोपाल के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बंसल कॉलेज ने दूसरा एवं वीएनएस कॉलेज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में भी एलएनसीटी कॉलेज भोपाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीआईटी ने दूसरा तथा एसआईआरटी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण श्वेता चौकसे, अध्यक्ष महिला फ़ुटबाल संघ मप्र ने किया। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब बंसल के मनमोहन शर्मा एवं महिला वर्ग में एलएनसीटी की रिया शाह को दिया गया। विशेष पुरस्कार बैतूल के खिलाड़ी विवेक भिसे को दिया गया। इस अवसर पर राज्य स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता धावक आसिर अली खान एवं हैमर थ्रो में रजत पदक विजेता प्रथम वर्ष की सोनिका जैसवाल को सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता सचिव पंकज जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में जेएनसीटी, मल्होत्रा कालेज, टीआईटी, एसआईआरटी, वीएनएस, सेम कालेज, फार्मेसी, मित्तल कॉलेज, सिस्टेक एवं एसवीआईटीएम बैतूल के खिलाड़ी सम्मिलित हुए। इस प्रतियोगिता से उत्कृष्ट खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा, जो नवंबर में उज्जैन में होने वाली राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।