36.3 C
New Delhi
Friday, April 4, 2025

एलएनसीटी, पटेल, टू्रबा, कार्पोरेट की टीमें जीती

भोपाल। एलएनसीटी में आयोजित पांचवें इंजीनियर्स ओलंपिक के दूसरे दिन अलग-अलग खेलों के मुकाबलों में एलएनसीटी, पटेल, टू्रबा, कार्पोरेट कॉलेजों की टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए। आज मुकाबलों से पहले एलएनसीटी ग्रुप की अध्यक्ष पूनम चौकसे ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।
फुटबॉल में एलएनसीटी ने एसवी पॉलीटेक्निक को 3-0 से हराया। वलीद ने दो और यशगुल ने एक गोल किया। टेनिस बॉल क्रिकेट में पटेल कॉलेज ने हॉस्टल को दो रनों से हराया। एसआईआरटी एक्सीलेंस ने पॉलीटेक्निक को 48 और कॉर्पोरेट ने सिविल थर्ड ईयर को दो विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। कैरम में साजिद रहमान, शशि कुमार, कुंदन कुमार, संस्कार जैन, रोलिका, साक्षी पटेल, जेएनसीटी की प्राची शर्मा ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए। टेबल टेनिस के एकल मुकाबलों में शुभम सोनी ने योगेंद्र को, कृष्णा राय ने फैजल को, शादाब ने समर्थ को और यश ने समप्रीत को एक जैसे 3-0 के अंतर से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles