भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज आॅफ़ टेक्नोलॉजी, भोपाल के खिलाड़ियों ने भारतीय खेल विकास महासंघ और नेपाल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट काउंसिल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इंडो नेपाल स्पोर्ट्स सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदकों की झड़ी लगा दी। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पोखरा में आयोजित हॉकी, बैडमिंटन एवं कबड्डी में एलएनसीटी के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए।
हॉकी में प्रतीक सिंह की कप्तानी में टीम ने नेपाल को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से पराजित किया। टीम में भोपाल के अतिरिक्त महाराष्टÑ एवं हरियाणा के खिलाड़ी थे। कबड्डी में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल को 2-0 से हराया। आकांक्षा सिंह और सौम्या श्रीवास्तव ने बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीते। एलएनसीटी समूह के चेयरमैन एवं एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति जय नारायण चौकसे ने खिलाड़ियों को बधाई दी और पुरस्कृत किया। टीम में पीयूष रंजन, विजय शंकर झा, मयूर फुलरे, सौरभ केबलानी, सत्यम पांडे, विकास राजपूत, मुजफ्फर खान, मयंक त्रिपाठी, मनीष प्रजापति, राहुल शुक्ला, आशीष जाट, मानवेंद्र शेखर, प्रतीक तिवारी, शिवम मेहरा, आशुतोष रंजन एवं शुभम मेहरा आदि शामिल थे। संस्था के खिलाड़ियों को डॉ. अनुपम चौकसे चेयरमैन भारतीय खेल विकास महासंघ, जितेंद्र शर्मा महासचिव, डॉ.अशोक राय ओएसडी, डॉ राकेश मोवार प्राचार्य, खेल अधिकारी पंकज जैन आदि ने बधाई दी।