भोपाल। छठी सीनियर ड्रॉप रोबॉल स्टेट चैंपियनशिप में एलएनसीटी की महिला खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता होने का गौरव हासिल किया। ट्रिपल में स्वीटी चौरसिया, अंकिता जैन और प्रियंका वर्मा की तिकड़ी ने रायसेन दुर्गा राजपूत, रूकमिणी भिलाला और विद्या की टीम को 21-12, 16-21, 21-18 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं डबल्स में एलएनसीटी की रितु मिश्रा और नंदिनी सोनी की जोड़ी ने भोपाल की ज्योति एवं शीतल की जोउ़ी को 21-9, 21-18 से हराकर स्वर्ण जीता। रायसेन ने दो स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक जीतकर चैंपियनशिप प्रथम स्थान हासिल किया।
एलएनसीटी दो स्वर्ण के साथ दूसरे और एक रजत और तीन कांस्य के साथ भोपाल टीम तीसरे स्थान पर रही। पुरुष वर्ग के ट्रिपल में एलएनसीटी के रिषि श्रीवास्तव, दीप राज और अभिषेक की तिकड़ी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। संस्था के पदक विजेता खिलाडिय़ों को मप्र ड्रॉप रोबॉल संघ के अध्यक्ष एवं एलएनसीटी ग्रुप के सचिव डॉ. अनुपम चौकसे, ओएसडी डॉ. अशोक राय, प्राचार्य डॉ.अशोक मोवार और खेल अधिकारी पंकज जैन ने बधाई दी है। स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन बुधनी में किया गया। इसमें होशंगाबाद, सिंगरौली, सतना, जबलपुर, इंदौर, मंदसौर, धार, रायसेन, छिंदवाड़ा, भोपाल, सीहोर, टीकमगढ़, विदिशा और नरसिंहपुर की टीमों ने हिस्सा लिया।