भोपाल। एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान में 20 से 25 मई 2025 तक ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सिक्स ए साइड क्रिकेट (पुरुष-महिला) प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन एलएनसीटी कैंपस रायसेन रोड भोपाल में किया जा रहा है। जिसमें 20 विश्वविद्यालयो के 250 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं रजिस्ट्रार डा ऐ के सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता का डॉयरेक्टर किशन कुमार चंडीगढ़ को तथा टेक्निकल डायरेक्टर विनोद सक्सेना को बनाया गया है। तीन दिन तक फ्लड लाइट में होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रताप विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय, धारवाड़ कर्नाटक, श्याम यूनि. दौसा राजस्थान, डॉ. केएन मोदी यूनि. निवाई टोंक राजस्थान, पीएएचईआर विश्वविद्यालय, उदयपुर, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, संगम विश्वविद्यालय, भीलवाड़ा, कोटा विवि, खुशल दास विश्वविद्यालय हनुमानगढ़, राजस्थान, माधव विश्वविद्यालय, पिंडवाड़ा, भगवंतविश्व विद्यालय, श्रीधर यूनिवर्सिटी झुंझुनू, सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी जयपुर, डॉ. प्रीति ग्लोबल यूनिवर्सिटी, शिवपुरी मप्र, कुमाऊं विवि, एडवांस्ड, एलएनसीटी, सेज, जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी। भोपाल में शामिल हो रहे हैं।