भोपाल। एलपीयू फगवाड़ा द्वारा आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ड्रॉप रो बॉल चैंपियनशिप में ट्रिपल महिला वर्ग में एलएनसीटी विश्वविद्यालय की टीम ने रजत पदक प्राप्त किया। सोमवार को खेले गए मुकाबले में पहले सेमीफाइनल में चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय भिवानी को एलएनसीटी विश्वविद्यालय ने 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबले में कुमाऊं विश्वविद्यालय से अति रोमांचक मैच में 2-1 से पराजित हुई। टीम में प्राची मेडा, रंजू प्रजापति, राधिका, निकिता राजावत, मनीषा एवं पल्लवी श्रीवास्तव ने शानदार प्रदर्शन किया। आल इंडिया लेवल पर एलएनसीटी विश्वविद्यालय का यह पहला मेडल है। वहीं, सिंगल्स के पुरुष वर्ग के मुकाबलों में एलएनसीटी विश्वविद्यालय के नर्सिंग के छात्र अकबर हुसैन ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में आरजीपीवी विश्वविद्यालय की टीमें भी सभी वर्गों में सेमीफाइनल खेल रही हैं। सचिव मध्य प्रदेश ड्रॉप रोबॉल संगठन पंकज जैन ने बताया कि प्रदेश की टीमें इस खेल में डॉ.अनुपम चौकसे अध्यक्ष मध्य प्रदेश ड्रॉप रोबॉल संघ के निर्देशन में अपना परचम लहरा रही हैं।