भोपाल। एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का आयोजन कोशिश एक बदलाव की, संस्था एवं एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं सचिव एलएनसीटी समूह और अध्यक्ष ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश डॉ. अनुपम चौकसे ने नर्सिंग कॉलेज तृतीय वर्ष की छात्रा बेटी आयुशी रघुवंशी को विगत 3 वर्षों में खेलों में उसके शानदार परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया। ज्ञात हो कि आयुषी ने चार बार सीनियर राष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप में प्रदेश के लिए पदक जीते। वहीं, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में अपने विश्वविद्यालय को पदक दिलाए। प्रथम डॉ.अब्दुल कलाम कप शॉर्ट पिच क्रिकेट नेशनल चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश को रजत पदक दिलाया। हाल ही में संपन्न हुई 11वीं सीनियर राष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप भोपाल में मिक्स डबल्स में खेलते हुए मध्य प्रदेश को गोल्ड मेडल दिलाया। आयुषी को आकाश दुबे आईटी हेड अनिकेत पांडे, सुनयना सहगल प्राचार्या एलएल नर्सिंग कॉलेज, पंकज जैन खेल अधिकारी एवं अखिलेश पटेल ने बधाइयां दी है।