भोपाल। एलएनसीटी यूनिवर्सिटी भोपाल, मध्य प्रदेश की पहली ऐसी यूनिवर्सिटी होगी, जिसका झंडा यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस पर पहुंचेगा। एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के लॉ की प्रथम वर्ष की छात्रा एवं पर्वतारोही मेघा परमार रूस के माउंट एलब्रुस पर्वत की 18510 फीट की चोटी पर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी का झंडा लेकर पहुंचेगी।
इससे पहले मेघा ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर पहुंच कर मध्यप्रदेश की प्रथम महिला पर्वतारोही बनकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। गुरुवार को नेशनल माउंटेन क्लाइम्बिंग डे के अवसर पर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के सचिव डॉ.अनुपम चौकसे, डायरेक्टर श्वेता चौकसे एवं एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. एनके थापक द्वारा मेघावी छात्रा मेघा को स्पॉन्सरशिप एवं यूनिवर्सिटी का फ्लेग देकर यूरोप यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी गई। एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर जय नारायण चौकसे ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अगर हम संकल्प के साथ कुछ ठान लें तो कुछ भी असंभव नहीं है। निश्चित तौर पर मेघा को एवरेस्ट की तरह सफलता मिलेगी।