भोपाल। लक्ष्मीनारायण कॉलेज आॅफ टेक्नोलॉजी भोपाल की टीम ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया। आईआईएम इंदौर द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स फेस्ट रणभूमि में एलएनसीटी की फुटबॉल टीम ने फाइनल में एक्सीलेंस भोपाल को 1-0 से पराजित किया। मैच का एकमात्र गोल विजेता टीम की ओर से यश गुहा ने किया। इससे पहले सेमीफाइनल में एलएनसीटी ने आईपीएस इंदौर को 1-0 से और क्वार्टर फाइनल में ऐशलोन फरीदाबाद को 6-0 से हराया था। विजेता टीम इस प्रकार थी: अनमोल खरे (कप्तान), राहुल विश्वकर्मा, केविन फर्नांडीस, चिनमय मंडल, अमन ठाकुर, अभिजीत, मोहित, सक्षम सेठी, मानू मिश्रा, शुभम भारती, अनुराग, विश्वेंद्र, वलीद, समर्थ शकारगाये, यश गुहा और आयुष केलकर। टीम की इस उपलब्धि पर चेयरमैन जयनारायण चौकसे, सचिव डॉ. अनुपम चौकसे, ओएसडी डॉ. अशोक राय, स्पोर्ट्स आॅफिसर पंकज जैन ने बधाई दी।