भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के तत्वावधान में लक्ष्मी नारायण कालेज ऑफ टेक्नोलॉजी (एलएनसीटी) में आयोजित नोडल हैंडबॉल प्रतियोगिता का खिताब एलएनसीटी की महिला टीम ने जीत लिया है।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एलएनसीटी और टीआईटी के मध्य शनिवार को खेला गया। जिसे एलएनसीटी की टीम ने 4-1 से जीत लिया। विजेता टीम की ओर से गोलकीपर प्रियांशी तिवारी ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि सर्वानि शाह , पलक, इंशा, प्रिया, मानसी ने विरोधी टीम को कोई मौका ही नहीं दिया। टीआईटी की दीपा ने अच्छा खेल दिखाया। पुरस्कार वितरण उपाध्यक्षा एलएनसीटी पूनम चौकसे एवं अध्यक्ष न्यू डांस फेडरेशन ऑफ इंडिया, ओएसडी डॉ. अशोक राय और उपाध्यक्ष ड्रॉप रोबॉल संघ मप्र ने किया।
प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रथम वर्ष की खिलाड़ी एलएनसीटीएस की सर्वानि शाह को दिया गया। विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किए गए। इस अवसर पर नेशनल रैफरी शांति शर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
वहीं स्पर्धा सचिव पंकज जैन ने बताया कि रविवार से पुरुष वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे।