भोपाल। एलएनसीटी में आयोजित पांचवें इंजीनियर्स ओलंपिक के चौथे दिन एलएनसीटीएस ने फुटबॉल मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
एलएनसीटीएस ने पेनल्टी शूट आउट में मैनिट को 3-2 से पराजित किया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी। अन्य मैचों में ट्रूबा ने ओरिएंटल को 4-1 से, एसआईआरटी ने यूआईटी को 2-1 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। कैरम में एलएनसीटी के अजय ठाकुर ने सुमीत चटवानी को हराकर स्वर्ण पदक जीता। बैडमिंटन एकल में अतुल श्रीवास्तव ने अभिनंदन को और गीत जिग्यासी ने सौरभ को 3-0 के अंतर से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। गली क्रिकेट में एलएनसीटी एक्सीलेंस ने एलएनसीटीएस डिप्लोमा को हराकर खिताबी जीत दर्ज की। टेनिस बॉल क्रिकेट में पटेल कॉलेज ने एसआईआरटी को 40 रनों से हराया। पटेल कॉलेज ने आठ ओवरों में 68 रन बनाए। जवाब में एसआईआरटी की टीम 28 रन ही बना पाई।