भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के तत्वावधान में डिप्लोमा खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत मंगलवार को लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के द्वारा सॉफ्टबॉल की नोडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल मुकाबले में एलएनसीटीएस ने एनआरआई को 18-6 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। 5 इनिंग के इस फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर एलएनसीटीएस टीम ने पहले बेटिंग का निर्णय लिया।
यह भी देखें – रियान कप: रेलवे यूथ और अंकुर अकादमी जीते
विजेता टीम की ओर से सौरभ चौधरी शुभम कुमार शेखर गुप्ता कल्पेश अभिषेक सिंह सतीश कुमार एवं आनंद ने दो दो रन अकाउंट किए। एनआरआई की टीम की ओर से मोहम्मद सेफ अल्ताफ राजा, सेफ अंसारी एवं शशांक सक्सेना का खेल शानदार रहा। स्पर्धा सचिव जेनब खान ने बताया कि प्रतियोगिता में एसवी पॉलिटेक्निक, एसआईआरटी, पटेल कॉलेज, टीआईटी, एनआरआई एवं एलएनसीटीएस की टीमों ने भाग लिया। पुरस्कार वितरण डॉ.अनुपम चौकसे सचिव एलएनसीटी ग्रुप द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड रोहित बोडके, बेस्ट पिचर अवॉर्ड सौरभ कुमार चौधरी एवं बेस्ट कैचर का पुरस्कार शुभम कुमार को दिया गया। इस अवसर पर अंपायर की भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय खिलाड़ी अमित यादव, लोकेश यादव, रुकमणी भिलाला, रुचिता यादव एवं महेश सोधिया को सम्मानित किया गया।