नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल के 40 वें मुकाबले में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 22 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल के साथ भिड़ेगी। इंडियन प्रीमियर लीग के 18 वें मैच में ये दोनों टीमें दूसरी बार आमने सामने होंगी। दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का इस सीजन का पहला मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया था, जहां पर एक शानदार टक्कर देखने को मिली और दिल्ली ने इस रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की थी। दिल्ली की टीम के पास अभी 10 पॉइंट है लेकिन वो अभी टेबल पर दूसरे स्थान पर है, वहीं लखनऊ के पास भी 10 पॉइंट ही है लेकिन खराब रन रेट की वजह से वो टेबल के 5वें स्थान पर काबिज है।
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले से पहले दोनों टीमों के कप्तानों की फॉर्म चिंता का विषय है। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत का खराब प्रदर्शन चिंताजनक है, जिन्होंने आठ मैचों में केवल 106 रन बनाए, जिनमें 63 रन तो एक ही मैच में आए और उनका स्ट्राइक रेट 98 का निराशाजनक है। दूसरी ओर लखनऊ के कप्तान अक्षर पटेल ने नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन किया और 159 के स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए लेकिन उनकी गेंदबाजी फॉर्म चिंताजनक है। अक्षर ने सात मैचों में सिर्फ एक विकेट लिया है, और उनकी इकॉनमी 9.36 रही है, जो उनकी गेंदबाजी में कमी को दर्शाता है। आइए, अब एक नजर डालते हैं कि इकाना स्टेडियम की पिच इस महामुकाबले में कैसा रंग दिखाएगी।
पिच रिपोर्ट
आईपीएल 2025 में इकाना स्टेडियम की पिच अपनी अनूठी शैली से सबका ध्यान खींच रही है। जहां इस सीजन में रनों की बरसात हो रही है, वहीं इकाना की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच रोमांचक संतुलन बरकरार रखती है। चार मैचों में केवल एक बार ही यहां 200 से ऊपर का स्कोर दर्ज हुआ है जो दर्शाता है कि यह पिच स्पोर्टिंग है। बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका मिलता है, तो गेंदबाजों को भी विकेट झटकने की गुंजाइश रहती है। यानी जो भी टीम बेहतर कौशल और रणनीति दिखाएगी, वही मैदान मारेगी। फैंस के लिए यह एक दिलचस्प कांटे की टक्कर देखने को मिल सकता है।
मौसम का हाल
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच होने वाले मैच के लिए मौसम का पूर्वानुमान शानदार है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मैच की शुरुआत में तापमान लगभग 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जो मैच के अंत तक धीरे-धीरे घटकर 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। अच्छी खबर यह है कि पूरे मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे दर्शकों और खिलाड़ियों को एक निर्बाध और रोमांचक क्रिकेट अनुभव मिलेगा।