नई दिल्ली: IPL 2025 का 16वां मैच शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच लखनऊ में खेला जाएगा. दोनों टीमें जीत के साथ अंक तालिका के ऊपर आने के लिए पूरा जोर लगाएंगी. IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में MI पांचवें स्थान पर तो LSG छठवें स्थान पर मौजूद है. इनके बीच सिर्फ नेट रन रेट (NRR) का अंतर है, दोनों टीमों ने अब तक अपने तीन मैचों में से एक में जीत दर्ज की है. आइए लखनऊ की पिच में खेले जाने वाले इस रोमांचक मुकाबले और उससे जुड़े अहम आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.
अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी?
इस पिच पर स्पिनरों का दबदबा देखने को मिल सकता है, क्योंकि इकाना स्टेडियम की लाल मिट्टी आमतौर पर बल्लेबाजों की तुलना में गेंदबाजों के लिए ज़्यादा अनुकूल रही है. यह एक धीमा विकेट है, जिससे बड़े शॉट खेलना मुश्किल हो जाता है. हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि आंकड़े इसके विपरीत संकेत देते हैं, इस स्थान पर खेले गए 15 आईपीएल मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने सात मैच जीते हैं और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने सात जीत हासिल की हैं. इसके बावजूद, पिच की प्रकृति को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुन सकती है. इस मैदान पर कोलकाता (KKR) ने सबसे बड़ा 235 रनों का स्कोर खड़ा किया था. वहीं इस मैदान पर अभी तक 200 से अधिक ज्यादा रनों का लक्ष्य चेज नहीं हुआ है.
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स हेड टू हेड के आंकड़े
मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच पिछले 6 मैचों के नतीजे देखें तो इसमें से 5 मैचों में LSG का पलड़ा भारी रहा है. वहीं एक जीत मुंबई को मिली है. वहीं दोनों टीमों के पिछले पांच मैचों के प्रदर्शन को देखें तो लखनऊ को 5 में से 2 मैच में जीत नसीब हुई है. जबकि मुबंई को 4 हार झेलनी पड़ी है. वहीं MI ग्रुप मैचों में LSG को कभी नहीं हरा पाया है.
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के दौरान कैसा रहेगा मौसम?
ऐसा अनुमान है कि मैच के दिन यहां का तापमान 27 से 36 डिग्री के आसपास रहेगा. इसके साथ ही बादल रहने की आशंका भी जताई गई है.
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच किस पर रहेंगी नजरें?
जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मुंबई की पेस अटैक पहले से ही कमजोर दिख रही है. दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट का आंकड़ा लखनऊ के विदेशी बल्लेबाजों के विरुद्ध कुछ खास नहीं रहा है. ट्रेंट बोल्ट, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन और एडन मारक्रम के विरुद्ध कम से कम 147 के स्ट्राइक रेट से रन देते हैं, जबकि वह पूरन और मारक्रम को सिर्फ एक-एक बार ही मैदान के बाहर भेज पाए हैं. मार्श और बोल्ट की बात करें तो 7 पारियों में बोल्ट ने एक बार भी मार्श का विकेट नहीं चटकाया है.
सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से ठीक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. IPL 2025 के शुरूआती तीन मैचों में सूर्यकुमार यादव ने 29, 48 और नाबाद 27 का स्कोर बनाकर वापसी के संकेत तो दिए हैं, लेकिन अभी भी वे पूरी तरह से अपनी लय में वापस नहीं आ पाए हैं. ऐसे में सूर्या LSG के सामने इस मैच में एक बड़ी पारी खेलकर तमाम अटकलों पर विराम लगाना चाहेंगे. लखनऊ के निकोलस पूरन पूरी लय में दिख रहे हैं. दो अर्धशतकों के साथ तीन पारियों में पूरन 63 की औसत और 220 के स्ट्राइक रेट से 189 रन बना चुके हैं. 2024 से पूरन ने IPL की 17 पारियों में 63 की औसत और 188 के स्ट्राइक रेट से 688 रन बनाए हैं.