33.4 C
New Delhi
Thursday, April 3, 2025

LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आज के मैच की पिच और वेदर रिपोर्ट

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना पंजाब किंग्स से होना है। लीग का यह 13वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मैच में जीत हासिल की है वहीं लखनऊ ने भी पहले मैच में हार के बाद हैदराबाद को हराकर लीग में खाता खोला।

इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

लखनऊ के श्री अटर बिहारी वाजपयी इकाना स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों की कब्रगाह माना जाता है। यहां गेंदबाजों को मदद मिलती रही है, खासतौर पर स्पिनर्स का काफी प्रभाव होता है। इस विकेट पर गेंद फंसकर धीमी आती है, इसी वजह से बल्‍लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बीते सीजन में जब लीग में रनों की बरसात हो रही थी तब भी यहां लो स्कोरिंग मैच हो रहे थे।

स्टेडियम के रिकॉर्ड

लखनऊ के स्टेडियम पर अब तक आईपीएल के 14 मैच खेले गए हैं। इसमें से 7 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। वहीं, 6 मैचों में चेज करने वाली टीम को जीत मिली। इकाना में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड केकेआर के नाम है। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 235 रन बना डाले थे। यहां पहली पारी का औसतन स्कोर 165 रन है। बड़ी बात यह है कि इस मैदान पर आजतक 200 प्लस का टारगेट आजतक चेज नहीं हो सका है। पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अभी तक आईपीएल में कुल चार मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से तीन में लखनऊ की टीम ने जीत हासिल की है और एक में पंजाब ने जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच पिछले सीजन एक मुकाबला हुआ था, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने जीत दर्ज की थी।

लखनऊ के मौसम का हाल

अगर मौसम की बात करें तो फैंस के लिए अच्छी खबर है कि मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। 30 मार्च को लखनऊ में आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। ह्यूमिडिटी का स्तर 38 प्रतिशत के करीब रहेगा और तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। मैच के दौरान लखनऊ में 16 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles