नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025)में शुक्रवार (4 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराया। मुंबई के खिलाफ सात मुकाबलों में लखनऊ की छठी जीत हासिल की। यह एलएसजी की मौजूदा सीजन में दूसरी जीत है। इससे टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई।
लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर प्रदर्शन से काफी खुश दिखे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसकी झलक मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में देखने को मिली। उन्होंने मीडिया से बातचीत के बीच में ही एक फोन कॉल का मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। लैंगर एलएसजी के तेज गेंदबाज मयंक यादव की फिटनेस पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे, तभी उनके डेस्क पर रखे एक रिपोर्टर का फोन बजने लगा।
Who is Maa?
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज का इस पर ध्यान गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने पूछा, “मां कौन है? (Who is Maa?) किसकी मां फोन कर रही हैं? क्या आप चाहते हैं कि मैं जवाब दूं? हलो। मां, अभी 12:08 बजे हैं। मैं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हूं।” लैंगर का यह अंदाज देखकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद लोग हंसने लगे।
LSG ने 4 में से 2 मैच जीते
लैंगर ने तेज गेंदबाज मयंक यादव की वापसी पर भी महत्वपूर्ण अपडेट दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने दावा किया कि तेज गेंदबाज 90-95% फिट हो गया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4 में से 2 मैच जीते हैं। वह अंक तालिका में छठे नंबर पर है। लखनऊ में इस सीजन उसकी पहली जीत थी। इससे पहले पंजाब किंग्स ने उसे हराया था। ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम 8 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। पहले यह मैच रविवार (6 अप्रैल) को होना था, लेकिन राम नवमी के कारण इसे 8 अप्रैल को शिफ्ट कर दिया गया।