पेरिस। मोड्रिक के करियर का ये पहला बालोन डी ओर खिताब है। लगभग एक दशक के बाद लियोनल मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी ने ये खिताब जीता है। पेरिस क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए रियल मेड्रिड के खिलाड़ी और क्रोएशियाई मिडफील्डर लुका मोड्रिक ने बालोन डी ओर खिताब पर कब्जा जमाया। मोड्रिक के करियर का ये पहला बालोन डी ओर खिताब है। लगभग एक दशक के बाद मेस्सी और रोनाल्डो के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी ने ये खिताब जीता है।
मोड्रिक ने इस साल मई में अपने क्लब के साथ तीसरी बार चैम्पियंस लीग का खिताब जीता और इसके बाद उन्होंने अपनी टीम को इस साल रूस में हुए फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में भी मदद की। बालोन डी ओर खिताब पाने के बाद मोड्रिक ने कहा, ‘हो सकता है कि पिछले कुछ सालों में कुछ खिलाड़ियों ने बालोन डी ओर खिताब जीते होंगे लेकिन अब लोगों ने आखिरकार किसी अन्य खिलाड़ी पर नजर डालना शुरू कर दिया है।’ मोड्रिक ने कहा कि ये पुरस्कार उन सभी खिलाड़ियों के लिए है, जो कहीं न कहीं इसे पाने के हकदार हैं लेकिन उन्हें ये नहीं मिला। मोड्रिक ने कहा कि उनके लिए ये साल काफी खास है।