भोपाल। गौतम नगर मैदान में खेली जा रही प्रसून सारंग स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को डीसीसी ने लकी इलेवन को 43 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। पहले मैच में डीसीसी ने बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। जवाब में लकी इलेवन की टीम आठ ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 82 रन ही बना सकी। डीसीसी की ओर से पीयूष ने दो ओवर में नौ रन देकर दो विकेट चटकाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। गुरुवार को तीन क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे।