भोपाल। दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदौर, म.प्र. एवं भारत की लाडली बेटी 14 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाडी वुमन कैंडिडेट मास्टर नित्यता जैन ने जून को नई दिल्ली में संपन्न हुई कॉमनवेल्थ चैस चैंपियनशिप 2018 में अंडर 14 गर्ल्स में भारत के लिए कांस्य पदक जीतकर एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने शहर, राज्य एवं देश को गौरान्वित किया है। इंटरनेशनल लेवल पर यह नित्यता का तीसरा मैडल है। इसके पूर्व अप्रैल 2018 में नित्यता ने थाईलैंड में एशियन युथ चेस चैंपियनशिप 2018 में अंडर 14 गर्ल्स में टीम स्वर्ण पदक & व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता था।
कुल 7 राउंड्स में हुई इस चैंपियनशिप में नित्यता ने पहले राउंड में भारत की तनीषा सोम को, दूसरे राउंड में श्रीलंका की पावलचंद्रन अश्विनी , तीसरे राउंड में भारत की ईशा अजय सारडा को एवं पांचवें राउंड में भारत की आरुषि कोटवाल को हराया। चौथे राउंड में नित्यता भारत की ज्योत्स्ना एल से संघर्षपूर्ण मुकाबले के बाद हार गई थी। लेकिन फिर वापसी करते हुए नित्यता ने छठवें राउंड में भारत की रिन्धिया वी एवं आखरी राउंड में एशियन युथ 2018 रजत पदक विजेता भारत की ब्रिस्टी मुख़र्जी को कड़े मुकाबले के बाद बाजी ड्रा करने पर विवश कर दिया। अंततः कुल 7 राउंड में कुल 5 अंक बनाकर नित्यता ने यह पदक हासिल किया।
नित्यता ने कामनवेल्थ चैस चैंपियनशिप 2018 के सीनियर ओपन वर्ग में भी भाग लिया एवं कुल हुए 9 राउंड्स में 4 जीत एवं 1 ड्रा के साथ 4.5 अंक बनाये।नित्यता के माता पिता उसके लिए लगातार गवर्नमेंट एवं प्राइवेट स्पोंसर्स की तलाश में रहते हैं ताकि वे उसे अच्छे इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स खिला सके एवं इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर कोचिंग भी दिलवा सके एवं स्पोंसर्स भी नित्यता की सफलता से अपनी र्आइडेंटिटी लिंक कर सके।