31.7 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

माँ तुझे प्रणाम योजनांतर्गत दल को बाघा बार्डर के लिए खेल संचालक ने किया रवाना

भोपाल।युवाओं को देश की सरहद पर भेजकर अनुभव यात्रा कराने वाली सरकार की अभिनव ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ योजना के अंतर्गत आज बालिकाओं के दल ने हुसैनीवाला एवं बाघा बार्डर के लिए प्रस्थान किया। दल में डिण्डौरी, सिवनी, टीकमगढ़, बुरहानपुर और रतलाम की बालिकाएं शामिल हैं। संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन ने 72 सदस्यीय इस दल की प्रभारी सुश्री सोना दुबे को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा जो अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर फहराया जाएगा।
अनुशासन बनाए रखें। ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ के तहत सरहद पर जा रहे युवतियों के दल को संबोधित करते हुए संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन ने कहा कि युवाओं को देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर भेजकर अनुभव यात्रा कराने वाली ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ योजना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं में शामिल है। उन्होंने दल की सदस्यों को अनुशासन में रहने की ताकीद करते हुए कहा कि आपके सद्व्यवहार और अनुशासन से मध्य प्रदेश की पृथक पहचान कायम होगी। उन्होंने दल को सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। जिला खेल अधिकारी एवं योजना प्रभारी श्री ओ.पी. हारोड़ ने बताया कि हुसैनीवाला एवं बाघा बार्डर पर जा रहा युवतियों का यह दल दादर-अमृतसर एक्सप्रेस से 4 मार्च को वापस भोपाल लौटेगा। उन्होंने बताया कि योजनांतर्गत प्रदेश के करीब 5 हजार से अधिक युवाओं को अनुभव यात्रा कराई जा चुकी है और यह सिलसिला लगातार जारी है। दल में सुरक्षा की दृष्टि से दो महिला इंसपेक्टर को भी भेजा गया है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles