नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के एलीट ग्रुप सी के मुकाबले में पंजाब का सामना उत्तर प्रदेश (यूपी) के साथ हो रहा है। इस मैच की पहली पारी में पंजाब ने 210 रन बनाए थे, लेकिन इसके जवाब में पहली पारी में यूपी टीम टीम काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। आर्यन जुयाल की कप्तानी वाली यूपी टीम ने खेल के तीसरे दिन लंच ब्रेक तक पहली पारी में 6 विकेट पर 416 रन बना लिए थे और पंजाब पर 206 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। यूपी को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में टीम के ओपनर माधव कौशिक की शतकीय जबकि रिंकू सिंह और नितीश राणा की अर्धशतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा।
यूपी के ओपनर बल्लेबाज माधव कौशिक ने पंजाब के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम के लिए पहली पारी में 163 रन बनाए। माधव ने यह स्कोर 297 गेंदों का सामना करते हुए बनाया जिसमें उन्होंने एक छक्का और 21 चौके भी जड़े। माधव कौशिक जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 5 विकेट पर 378 रन हो चुका था। हालांकि कप्तान आर्यन बड़ी पारी नहीं खेल पाए और वो 16 रन बनाकर जबकि प्रियम गर्ग के बल्ले से सिर्फ 27 रन ही निकले।
रिंकू सिंह टी20 प्रारूप के बेहतरीन प्लेयर माने जाते हैं, लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है और वो इसको लगातार साबित भी करते रहे हैं। पंजाब के खिलाफ भी उन्होंने अपनी टीम के लिए अहम पारी खेली और 131 गेंदों पर एक छक्का और 8 चौकों की मदद से 68 रन बनाए तो वहीं नितीश राणा ने भी यूपी के लिए पहली पारी में अपने बल्ले का दम दिखाया और 106 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 66 रन बनाए।