भोपाल। मप्र क्रिकेट अकादमी ने मलिक क्रिकेट अकादमी दिल्ली को पांच विकेट से हराकर माधव सिंधिया स्मृति अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया। विजेता टीम को 51 हजार रुपए और चमचमाती ट्रॉफी भेंट की गई। गुना में आयोजित इस प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए फाइनल में मलिक स्पोर्ट्स अकादमी ने 20 ओवर में 135 रन बनाए। मप्र अकादमी की ओर से प्रांजल पुरी ने चार विकेट झटके। हिमांशु और लोकेश सिंह को दो-दो सफलता मिली। जवाब में मप्र क्रिकेट अकादमी शिवपुरी ने जरूरी रन पांच विकेट पर बना लिए। इसमें अक्षय ने 50 रनों की पारी खेली। जबकि हिमांशु ने 28 और प्रांजल पुरी ने 20 रनों का योगदान दिया। इससे पहले खेले गए लीग मैचों में मप्र अकादमी ने बालाजी क्रिकेट अकादमी गुना को 10 विकेट से, अलीगढ़ अकादमी को 110 रनों से तथा गुना क्रिकेट अकादमी को 95 रनों से हराया।