35.3 C
New Delhi
Thursday, May 15, 2025

Madhavrao Scindhia Cricket Trophy : भोपाल का दबदबा बरकरार, शहडोल को चार विकेट से हराया

भोपाल।एक दिन पहले इंदौर के बाद आज शहडोल को भी चार विकेट से हराकर भोपाल डिविजन ने माधवराव सिंधिया ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना दबदबा बरकरार रखा है। भोपाल के खिलाड़ी आज भी मैच में छाए रहे,खासतौर पर पृथ्वीराज तोमर, कनिष्क दुबे,तनिष्क यादव और आकाश सिंह।

इंदौर के रमेश भाटिया क्रिकेट फाउंडेशन मैदान पर भोपाल डिविजन ने आज टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। शहडोल डिवीज़न ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट पर 235 रन बनाये। उसकी ओर से करन तिवारी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 98 रनो की पारी खेली जबकि हिमांशु मंत्री ने 41 रन बनाये। भोपाल से गेंदबाजी में आकाश सिंह और पृथ्वीराज तोमर ने 3-3, तनिष्क, शिवांश और प्रारब्ध ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में भोपाल डिविजन ने बल्लेबाजी करते हुए 42.4 ओवरों में 6 विकेट पर विजय लक्ष्य 237 रन बना लिये।उसकी ओर से कनिष्क दुबे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 65 रनो की अर्द्ध शतकीय पारी खेली। तनिष्क यादव ने 40 रन,पृथ्वीराज तोमर ने 30 रन व विकास शर्मा ने नाबाद 27 रन और राहुल बाथम ने नाबाद 21रन बनाए। शहडोल डिवीजन से गेंदबाजी में मासूम रज़ा ने 2 विकेट, शिवम, अक्षत, नयन, और वीरेंद्र ने 1-1 विकेट लिया। प्लेयर ऑफ़ द मैच पृथ्वीराज तोमर और कनिष्क दुबे को संयुक्त रूप से रंजी ट्रॉफी चयनकर्ता श् सचिन धौलपुरे द्वारा दिया गया।कल भोपाल डिवीज़न एवं नर्मदापुरम डिवीज़न के मध्य मैच खेला जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles