रणजी सत्र में मप्र के हुए कुल पांच अंक, कुलदीप सेन मैन ऑफ द मैच
भोपाल। मध्यप्रदेश और पंजाब के बीच होलकर स्टेडियम में खेला गया रणजी क्रिकेट एलीट गु्रप-बी का मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हो गया। पहली पारी के बढ़त के आधार पर मध्यप्रदेश को तीन अंक मिले, जबकि पंजाब को एक अंक से संतोष करना पड़ा। पंजाब ने पहली पारी में 293 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में 9 विकेट पर 265 रनों का स्कोर खड़ा किया था। वहीं मप्र ने पहली पारी में 315 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जबकि अंतिम दिन दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने पर एक विकेट के नुक
सान पर 67 रन बनाए थे। पहली और दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करने वाले कुलदीप सेन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। अंक तालिका में तीन ड्रॉ मैच के साथ मप्र के कुल 5 अंक हो गए हैं।
मप्र की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही। आर्यमन बिरला बिना खाता खोले पारी की पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्हें सिद्धार्थ कौल ने आउट किया। इसके बाद मोहनिश मिश्रा और रजत पाटीदार ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने स्टंप्स तक मप्र को कोई और झटका नहीं लगने दिया। मिश्रा 34 और पाटीदार ने 25 रन पर नाबाद रहे।
इससे पहले शुक्रवार को पंजाब ने अपनी दूसरी पारी एक विकेट पर 127 रनों से आगे खेलना शुरू किया। 30.5 वें ओवर में पंजाब को दूसरा झटका जीवनजोत (39) के रूप में लगा। उन्हें इश्वर पांडे ने अपना शिकार बनाया। जीवनजोत ने अपनी संक्षिप्त पारी के दौरान पांच चौके जमाए। इसके बाद कप्तान मनदीप सिंह ने मैदान संभाला और धैर्यपूर्वक खेलते हुए पंजाब की पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन अनमोल प्रीत सिंह भी 15 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। गुरकीरत मान से लंबी पारी की उम्मीद थी। वे भी 12 रन बनाकर सेन का शिकार हो गए। पंजाब के कप्तान एक छोर से रन बनाते गए, लेकिन दूसरे छोर पर पंजाब के अन्य बल्लेबाज विकेट गंवाते रहे। 68 ओवर में पंजाब की दूसरी पारी 265 रनों पर समाप्त हो गई। कप्तान मनदीप चार चौके और तीन छक्के की मदद से 65 रन बनाकर नाबाद रहे। सिद्धार्थ कौल बल्लेबाजी करने नहीं पहुंचे। मप्र की ओर से इश्वर पांडे ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। आवेश खान ने तीन और कुलदीप सेन ने दो विकेट लिए।