भोपाल। भारतीय ड्रॉप रोबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित नवी सब जूनियर राष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप एवं सातवीं फेडरेशन कप आनंदवन, महाराष्ट्र में आयोजित की गई। इसमें मध्यप्रदेश के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की। प्रदेश के खिलाडिय़ों ने प्रतियोगिता में 26 स्वर्ण, 10 रजत एवं 12 कांस्य सहित कुल 48 पदक प्राप्त किए।
पिछली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी मध्यप्रदेश के खिलाडिय़ों ने बालिका वर्ग में ओवरऑल चैंपियनशिप प्राप्त की थी। इस अवसर पर खिलाडिय़ों को डॉ.अनुपम चौकसे अध्यक्ष, मध्य प्रदेश ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन ने बधाई दी। सचिव पंकज जैन के अनुसार, पूरी प्रतियोगिता में प्रदेश के बालक एवं बालिकाओं का खेल शानदार रहा। बुदनी की पूर्णिमा वर्मा ने सिंगल्स में लगातार पांचवीं बार गोल्ड अपने नाम किया। लवली सिंह सिवाच ने भी सिंगल्स में एकतरफा प्रदर्शन करते हुए प्रदेश को गोल्ड दिलाया। पूरी प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश को ४५ अंक मिले।
यह भी देखें – मप्र कर्मचारी भविष्य निधि क्रिकेट टीम घोषित, राहुल होंगे कप्तान
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के दल में सीहोर, रायसेन, सिलवानी, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, रीवा, सिंगरौली, नरसिंहपुर आदि के खिलाड़ी थे। खिलाडिय़ों को आलोक खरे, सुरेंद्र मित्तल, अशोक राय, आदित्य मल्होत्रा, राजेश यादव, बीबी सक्सेना, बीजे जॉनसन, सत्येंद्र सिंह सिवाच, नीलकमल सरकार, सतीश बिल्लोरे आदि ने शुभकामनाएं दी।