भोपाल। बीसीसीआई द्वारा आयोजित महिला अंdर 23 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश ने आज सौम्या तिवारी के नाबाद 76 रनों की मदद से उत्तर प्रदेश को 91 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में मध्य प्रदेश का मुकाबला अब 26 मार्च को मुंबई से होगा। कैप्टन सौम्या को मैच में शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आइकॉन क्रिकेट अकादमी मैदान, जगिरोड, गुवाहाटी में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। कप्तान सौम्या तिवारी के नाबाद 76 रनों के साथ संस्कृति गुप्ता के 23 गेंद पर नाबाद 43 रन के अलावा क्रांति गौड़ ने 20 रन की पारी खेली। उत्तर प्रदेश की और से गेंदबाजी करते हुए एकता ने 3, गरिमा यादव,अल्मास भारद्वाज व अर्चना देवी ने 1-1 विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम 42.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी।उत्तर प्रदेश की और से सम्पदा दीक्षित व मुस्कान मलिक ने 36-36 रनो के अलावा तृप्ति सिंह की 29 रन बनाए। चार बल्लेबाज बगैर खाता खोले लौट गई। मध्य प्रदेश की और से गेंदबाजी करते हुए वैष्णवी शर्मा ने 3,अनुष्का शर्मा व सूचि उपाध्याय ने 2-2 व कल्याणी जाधव ने 1 विकेट लिए।