भोपाल। मध्य प्रदेश रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में एलएनसीटी खेल मैदान भोपाल में आयोजित की जा रही 2nd सब जूनियर एवं जूनियर मध्य प्रदेश रग्बी कार्निवल 2023 प्रतियोगिता के सब – जूनियर बालक वर्ग के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले मे शाजापुर ने बुधनी को 20-0 से, दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एकलव्य स्कूल शाजापुर बी ने शाजापुर डिस्ट्रिक्ट को 5-0 से, तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मंदसौर ने रतलाम को 5-0 से, चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले मे देवास ने एकलव्य स्कूल शाजापुर सी को 15-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
जूनियर बालक वर्ग पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में देवास ने रतलाम को 5-0 से, दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नर्मदापुरम ने बैतूल को 5-0 से, तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मंदसौर ने बुदनी को 5-0 से, चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शाजापुर ने सीहोर को 10-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।प्रतियोगिता के दौरान भारतीय रग्बी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके शमशेर सिंह अंतर्राष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी को सम्मानित किया गया एवं उन्होंने सभी खिलाड़ी से परिचय प्राप्त कर अपने अनुभव साझा किए।इस दौरान मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए जिला सचिव संदीप जाधव देवास, अर्जुन पाटीदार शाजापुर महेश सोंधिया रायसेन, सत्येंद्र सिंह सिवाच सीहोर, जेनुअल उबेदीन मंदसौर,आराधना बौरासी रतलाम, सचिन पुरवइया नर्मदापुरम,अमित कुमार बैतूल, राम किशोर सोनी जबलपुर को सम्मानित किया गया.