भोपाल। स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा पटियाला में 19 से 24 नवंबर तक पोलो ग्राउंड में आयोजित नेशनल फ्लोर हॉकी चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। मेजबान तेलंगाना ने फाइनल मैच में कर्नाटक को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया । कर्नाटक ने रजत पदक प्राप्त किया। पहले मैच मध्य प्रदेश ने राजस्थान को 2-1 से हराया। चेतन उमरे व विकास टटवाडे ने एक-एक गोल किए। दूसरा मैच मध्यप्रदेश और तेलंगाना के बीच हुआ। इसमें परिणाम बराबर रहा। अतिरिक्त समय में गोलकीपर को चोट लगने के कारण मध्यप्रदेश की टीम 2-1 से पराजित हुई। सुमंत काले ने 1 गोल किया। तीसरे मैच में मप्र की टीम को कर्नाटक ने 3-1 से हराया। मप्र के अरुण मार्की ने 1 गोल किया। बतां दे कि मुख्य कोच नितिन केलापुर के नेतृत्व में गई इस 11 सदस्यी टीम में मेंडली हैंडीकैप्ड खिलाड़ी थे। टीम को तैयार करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी थी। कोच ने हॉकी स्टिक को पीवीसी पाइप को काटकर बनाया था। जबकि पक को जूते और टायर सोल से तैयार किया था। इस टीम ने बास्केटबॉल कोर्ट पर हॉकी का फ्लोर तैयार कर पिछले दो माह में अपनी तैयारी पूरी की थी।