भोपाल। पंजाब में 30 अगस्त से 12 सितम्बर तक खेले जा रहे 7 आल इंडिया अंडर 19 बॉयज इनविटेशन टूर्नामेंट फॉर ध्रुव पांडव ट्रॉफी में दूसरा मैच मध्य प्रदेश बनाम बड़ोदरा के बीच खेला गया। जिसमे बड़ोदरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया . टीम ने 65.3 ओवर में 211 रन पर आल आउट हो गयी। बड़ोदरा के लिए सबसे ज्यादा रन कुश मराठे ने 83 रन बनाये।
वहीं 211 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मध्यप्रदेश की टीम ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर शानदार बैटिंग करते हुए 398 रन बनाये। जिसमे टीम के लिए इरफ़ान अली ने 167 रन बनाकर टीम को मजबूत स्तिथी दी .जबकि दूसरी इनिंग में बड़ोदरा ने चार विकेट में १३६ रन बनाये , अधीर प्रताप ने में मध्य प्रदेश के लिए चार विकेट झटके।