भोपाल।राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 28 पदक अपनी झोली में डाले हैं। जिसमें 19 पदक पुरुष और नौ महिलाओं ने हासिल किए हैं। जूनियर टीम चैंपियनशिप में मप्र रनरअप, मास्टर पुरुष में चैंपियन और मास्टर महिला चैंपियनशिप में रनरअप बना। मप्र के धीरज सिंह राजपूत ने जूनियर वर्ग में व्यक्तिगत चैंपियन बने। वहीं, शैलेंद्र एडविन, सुरेंद्र सिंह, भगवान दास व्यक्तिगत चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग मास्टर-2 में गायत्री रनअप रही। प्रतियोगिता में सांत्वना शर्मा ने स्वर्ण पदक, प्रांजल सोलंकी, सरगम चौहान ने कांस्य, संजीव राजदान ने रजत, भीम सेन ने रजत, रमेशचंद्र नामदेव, लुइस नरोहना ने कांस्य पदक जीता।