भोपाल । स्टूडेंट्स ओलिंपिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित तृतीय नेशनल गेम्स में मध्यप्रदेश ने 20 स्वर्ण और 16 रजत सहित 36 पदक जीते। टीटी नगर स्टेडियम में आयाेजित इस तीन दिन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में 18 राज्यों के 1500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। हरियाणा ने 20 स्वर्ण, 21 रजत और 10 कांस्य पदक जीते। महाराष्ट्र को 11 स्वर्ण, 15 रजत और 12 कांस्य से संतोष करना पड़ा। पुरस्कार वितरण पीआर तिवारी संचालक राज्य ओपन स्कूल स्पोर्ट्स प्रोमोटर मोहम्मद तारिक, महासचिव प्रदीप पारगी, सचिव डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने किया।