भोपाल। बीएसएनएल की 18 वीं अखिल भारतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का सभी श्रेणियों का फाइनल मैच तात्या टोपे स्टेडियम में खेले गए थे। जिसमे टीम चैम्पियनशिप पुरूष वर्ग में ओड़िशा विजेता रहा तथा मध्य प्रदेश को उपविजेता का खिताब दिया गया । वहीँ महिला वर्ग में असम टीम विजेता रहीं जबकि उपविजेता पश्चिम बंगाल की टीम रही ।
एकल पुरूष वर्ग के फायनल मैच में यू.पी.वेस्ट एवं उत्तराखंड का मैच हुआ जिसमें यू.पी.वेस्ट के अमित कुमार सिंह ने उत्तराखंड के विकास सिंह को 21-14, 23-12 को हराकर विजेता का पदक हासिल किया ।
पुरूष वर्ग में युगल श्रेणी के फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश के अमित सक्सेना तथा अमित कुलकर्णी की जोड़ी ने जोरदार और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ओड़िशा के विभाष कुमार एवं सी आर सत्पथी की जोड़ी को 14-21, 21-18, 21-7 से हराकर जीत हासिल की ।
वेटरन एकल के फाइनल मैच में केरल के प्रदीप कुमार यू.पी.ईस्ट के आर.एस.पवार को सीधे दो सेटों में 21-9, 21-8 से हराकर विजेता बने ।
वेटरन वर्ग में युगल श्रेणी के फाइनल मुकाबले में केरल की एंटो के.ए. और नजमुद्दीन की जोड़ी, एनटीआर दिल्ली के एम.खान तथा प्रदीप कुमार की जोड़ी को 21-11, 21-11 से हराकर विजेता बनी ।
मिश्रित युगल के फाइनल मैच में असम की जोड़ी मनाली सिन्हा और ए.दत्ता ने यू.पी.वेस्ट के रानी सिंह और अमित कुमार की जोड़ी को 21-8,21-15 से हराकर जीत हासिल की ।
महिला एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में तेलंगाना की ज्योति स्वरूपा ने यू.पी.वेस्ट की रानी सिंह को 21-12, 21-10 से हराकर फाइनल की दाबेदार बनी। युगल के वर्ग में असम की मनाली सिन्हा और सुमित्रा पुजारी की जोड़ी ने तेलंगाना की ज्योति स्वरूपा और आर झाँसी लक्ष्मी की जोड़ी को 21-7, 21-5 से से हराकर फाइनल विजेता बनी ।
बीएसएनएल की 18 वीं अखिल भारतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का सभी श्रेणियों का फाइनल मैच तात्या टोपे स्टेडियम में खेले गए थे। फाइनल मैच आरंभ होने के पहले, म.प्र. बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक डाॅ.महेष शुक्ला, प्रधान महाप्रबंधक, बीएसएनएल भोपाल जिला ए.के.पांडेय, महाप्रबंधक (प्रषासन) श्रीमती दीपा अरोरा ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया तथा शुभकामनाएॅ दी ।