व्लादिवोस्तोक (रूस)। भारत के आठवीं सीड सौरभ वर्मा ने रूस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स इवेंट का फाइनल ख़िताब जीत लिया है। रविवार को स्पोर्ट्स हॉल में खेले गए खिताबी मुकाबले में उन्होंने जापान के कोकी वतानबे को 19-21, 21-12, 21-17 से हराया। सौरभ इस टूर्नामेंट को जीतने वाले पहले भारतीय शटलर बन गए। ये उनका इस सीजन में पहला खिताब है। वहीं मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में भारतीय जोड़ी रोहन कपूर और कुहू गर्ग को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें रूस के व्लादिमीर इवानोव और कोरिया की मिन युंग किम की जोड़ी ने 21-19, 21-17 से हरा दिया। हलांकि सौरभ ने अपना पहला19-21से गवाने के बाद दूसरे और तीसरे सेट में शानदार वापसी करते हुए लगातार दो सेट 21-12 , 21-17 से वापसी करते हुए खिताबी मुकाबले में उन्होंने जापान के कोकी वतानबे को 19-21, 21-12, 21-17 से हराया।
सौरभ एशियन गेम्स टीम में भी शामिल सौरभ ने ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट जीत चुके हैं। इस टूर्नामेंट को जीतने के बाद ही उनका चयन एशियन गेम्स के लिए हुआ। उन्होंने चीनी ताइपे प्री गोल्ड टूर्नामेंट भी अपने नाम किया था। सौरभ 2016 में बिटबर्गर ओपन के उपविजेता भी हैं। सौरभ वर्मा ने मिथुन मंजूनाथ को 21-9, 21-15 से हराकर रूस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इससे पहले सौरभ वर्मा और मिथुन मंजूनाथ ने अपने मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट के सिंगल्स कैटेगरी के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। पांचवीं सीड शुभंकर डे को हार का सामना करना पड़ा। सौरभ ने तीसरी वरीयता प्राप्त इजरायल के मिशा जिल्बरमैन को 36 मिनट में 21-14, 21-16 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।