भोपाल। इरफ़ान अली 69 एवं विकेट कीपर बैट्समैन राहुल चंद्रौल 60 रन की समझदारी भरी बल्लेबाजी की बदौलत मध्यप्रदेश ने विनोद मंकड अंडर- 19 एक दिवसीय लिमिटेड क्रिकेट टूर्नामेंट में मुंबई को निर्णायक मैच में 9 रन से हरा कर रोमांचक जीत दर्ज की है। इसी के साथ मध्यप्रदेश को चार अंक मिले।
सूरत के पिठावाला ग्राउंड में आज मध्यप्रदेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ओपनिंग बैट्समैन सूरज वशिष्ट और चंचल राठौर ने टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। जबकि दूसरा विकेट का पतन शीघ्र ही 78 रन में सूरज वशिष्ट के रूप में हुआ। और फिर तीसरे विकेट के लिए अनुभवी बल्लेबाज इरफ़ान अली 69 व राहुल चंद्रौल ने 60 रन जोड़कर मध्यप्रदेश के लिए मजबूत स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभायी। साथ ही मुंबई को जीत के लिए 266 रनों का लक्ष्य दिया। मुंबई के गेंदबाज अथर्वा पुजारी ने 2 विकेट व सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर,विक्रम शर्मा,यशस्वी जायसवाल ने 1 – 1 विकेट लिए।
266 रनों का जवाब देने उतरी विरोधी टीम मध्यप्रदेश के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखी और महज 46.4 ओवर में 257 रन में उसके सभी खिलाड़ी आउट हो गए। टीम के लिए विनोद अंकोलेकर ने 70 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जबकि सुवेद पारकर ने 48 रन बनाये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। वहीं मध्यप्रदेश के ओमकार नाथ सिंह ने आक्रामक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके जबकि सूरज वशिष्ट ने 2 ईशान अली,रिषभ चौहान व मोहम्मद साद ने 1 – 1 विकेट लिए।