34.7 C
New Delhi
Monday, May 19, 2025

राष्ट्रीय जूनियर खो-खो में महाराष्ट्र रही ओवरऑल चैंपियन

भोपाल। शासकीय स्कूल मैदान, मंगल बाजार में खेली गई पांच दिवसीय 38वीं राष्ट्रीय जूनियर खो-खो प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब महाराष्ट्र ने जीत लिया है।

महाराष्ट्र की टीम ने बालक और बालिका वर्ग में दोनों खिताब अपने नाम किए। बालक वर्ग के फाइनल में महाराष्ट्र ने कोल्हापुर को हराकर विजेता बनी। फाइनल मुकाबला कश्मकश भरा रहा। महाराष्ट्र के खिलाडिय़ों ने शुरूआती क्षणों में ही कोल्हापुर में अपना दबदबा बनाए रखा। पहले हाफ में महाराष्ट्र से आगे थी, लेकिन दूसरे हाफ में कोल्हापुर की टीम ने वापसी की लेकिन अपनी हार बचा नहीं सकी। तीसरे स्थान पर कर्नाटक और केरल की टीमें रहीं। वहीं बालिका का वर्ग का फाइनल भी बेहद रोमांचक रहा।

SEE THIS ALSO –   राष्ट्रीय ताइक्वांडो में अकादमी के खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन,जीते आठ पदक

इस मैच को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही थी, सभी टीमों को चेयरअप करते दिखे। लेकिन बालकों की तरह महाराष्ट्र की बालिकाओं की टीम ने अपने खेल में पकड़ बनाई रखी और कर्नाटक को हराकर चैंपियन बनी। तीसरे स्थान पर दिल्ली और गुजरात की टीम रही। इन दोनों टीमों को संयुक्त तीसरा स्थान हासिल हुआ। मैच के बाद खो-खो फेडरेशन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रानी तिवारी ने कहा कि खिलाड़ी वही है जो हार से निराश हुए बिना जीतने वाले से सीखे और आगे बढ़े।

महाराष्ट्र के ऋषभ को अभिमन्यु सम्मान
प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के तौर पर महाराष्ट्र के ऋषभ को अभिमन्यु सम्मान से पुरस्कृत किया गया। उन्हें आयोजकों द्वारा पांच हजार का चेक, प्रशासित पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई। बालिका वर्ग में जानकी पुरस्कार के नाम से महाराष्ट्र की खिलाड़ी रेशम राठौर को दिया गया। दो से छह दिसंबर पांच दिनों तक खेली गई इस प्रतियोगिता में देश की 31 टीमों के एक हजार खिलाडिय़ों ने भाग लिया। पुरस्कार वितरण समारोह में संजय यादव, संजय सिंह, विनीता मिश्रा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles