17.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

माहिर ने रायसेन के खिलाफ 203 गेंदों में जड़े नाबाद 213 रन

भोपाल। मंयक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी के बल्लेबाज माहिर खान ने चार घंटे मैदान में टिक कर 203 गेंदों में नाबाद 213 रन जड़ दिए। यह कारनामा उन्होंने यहां खेले जा रहे भोपाल डिवीजन अंडर-18 के सिलेक्शन मैच में कर दिया। उन्होंने रायसेन जिला के खिलाफ यह यादगार पारी खेली। बरकतउल्ला विवि के खेल मैदान में मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने रायेसन के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 90 ओवर खेलते हुए सात विकेट के नुकसान पर 541 रनों का विशाल स्कोर बना लिया है।

माहिर ने अपनी डबल सेंचुरी की पारी में 5 चौके और दो छक्के भी जड़े। इनके अलावा क्रिश मल्होत्रा ने भी अपने हाथ खोले और 88 गेंदों में नाबाद 107 रनों की शतकीय पारी खेली। जबकि विकास शर्मा दो रन से शतक चूक गए, उन्होंने 110 गेंदों में उपयोगी 98 रन बनाए। जिसमें 14 चौके और दो छक्के उड़ाए। जबकि कप्तान और ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद जैन ने 46, यश साहू ने 35 रन बनाए। रायसेन के लिए अनीश कुमार ने दो और अनिमेश सिंह ने एक विकेट लिया। शुक्रवार को रायसेन की टीम अपनी पारी का आगाज करेगी।

mahir and krish

ज्योतिरादित्य अकादमी 273 पर सिमटी

इधर बाबे अली मैदान में रेलवे यूथ क्लब और ज्योतिरादित्य अकादमी के बीच शुरू हुए मैच में ज्योतिरादित्य अकादमी टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 86 ओवर में 273 रन पर सिमटी। इसमें सकलैन ने 71, मोहित ने 61 और श्रेयांश ने 35 रनों का योगदान दिया। रेलवे के लिए गेंदबाजी करते हुए अविरल झा ने चार, अवधराज, राहुल पटेल, कृष याग्निक को एक-एक सफलता मिली। जवाब में पहली पारी खेलते हुए रेलवे की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर छह रन बना लिए हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles