भोपाल | अंकुर क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंकुर इंटर लीग 2017-18 अंडर-14 में अंकुर क्रिकेट अकादमी रेड और अंकुर क्रिकेट अकादमी ब्लू के बीच मैच खेला गया। अंकुर रेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों में मात्र 45 रन बनाये, दिव्यांश गहलोत 12 रन, देव शर्मा 15 रन, के अलावा कोई भी बल्लेबाज 2 अंकों तक नहीं पहुंच सका। अंकुर ब्लू की ओर से गंेदबाजी करते हुए मानस तिवारी ने 5 विकेट, अमन यादव ने 4 विकेट और प्रथु चतुर्वेदी ने 1 विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त किये। जवाब में अंकुर ब्लू ने बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 46 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। वेदांत गुप्ता ने 17 रन, अमन यादव ने 9 रन और कबीर मेहता ने 5 रन नाबाद रहकर अपनी टीम को योगदान दिया। अंकुर रेड की ओर से गंेदबाजी करते हुए सुयश शर्मा ने 2 विकेट और देव शर्मा ने 1 विकेट अपनी टीम के लिये प्राप्त किये। इस तरह अंकुर क्रिकेट अकादमी ब्लू ने अंकुर क्रिकेट अकादमी रेड को 7 विकेट से हरा दिया। मैच का मैन ऑफ द मैच मानस तिवारी 5 विकेट और अमन यादव को 4 विकेट की बेहतरीन गंेदबाजी के लिए संयुक्त रूप से दीपिका शाक्य, म.प्र. सीनियर वूमेन्स टीम की सदस्य ने पुरस्कार प्रदान किया।