भोपाल। ऑल सेंट्स कॉलेज ग्राउण्ड पर खेली जा रही सेंट्स टी-20 क्रिकेट चैम्पियनशिप में आज खेले गये मैच में मैनिट ने सागर इंस्ट्ीटयूट को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। मैनिट ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 143 रन बनाये जिसमें रोहन ने 48, कप्तान नूर ने 37 और विनय ने 14 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। सागर की तरफ से मयंक, आकाष और आदि ने 2-2 विकेट लिये। 143 के जवाब में सागर इंस्ट्ीटयूट की टीम 104 रनों पर ही सिमट गयी। सागर की तरफ से विपुल ने 28, अम्बे ने 14 और अवी ने 15 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। मैनिट के विनय ने शानदार गेंदबाजी करते हुये 4 ओवरो में 11 रन देकर 4 विकेट लिये। मंयक को मैन ऑफ द मैच दिया गया। आज का मैन ऑफ द मैच देने के लिये स्वराष्ट्र के रण्जी ट्रॉफी खिलाड़ी समीर कुरैषी, यू.पी.को. के अली और वूमैन क्रिकेट टीम की खिलाड़ी वर्षा पटैल ने दिया।