नई दिल्ली: संजय मांजरेकर अपनी बेबाक राय देने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार उनका दांव शायद गलत लग गया। आईपीएल 2025 में आरसीबी और मुंबई के बीच मैच के दौरान मांजरेकर ने विराट कोहली की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए थे। इसके बाद विराट के भाई विकास कोहली ने मांजरेकर की क्लास लगाते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर लताड़ दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विकास कोहली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स पर लिखा, मिस्टर संजय मांजरेकर, वनडे करियर स्ट्राइक रेट 64.31, 200 प्लस स्ट्राइक रेट की बात करना आसान है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले मांजरेकर ने कहा था कि कोहली अब अपने चरम पर नहीं हैं। उन्हें बेस्ट बनाम बेस्ट में शामिल नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने एक एक पोस्ट में टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट से भी कोहली को बाहर रखा था जबकि कोहली इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर (खबर लिखे जाने तक) हैं।
कुछ दिनों पहले मुंबई और बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले से पहले मांजरेकर ने कोहली पर सवाल खड़े किए थे। जब मांजरेकर से कोहली और बुमराह के बीच बेस्ट चुनने को कहा गया तो उन्होंने इसे मानने से इंकार कर दिया कि दोनों के बीच कोई टक्कर है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मांजरेकर ने कहा कि विराट अब पहले जैसे प्लेयर नहीं रहे। वहीं मांजरेकर ने जब कोहली की आलोचना की तो यह विराट के फैंस को पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर एक फैन ने कहा कि विराट कोहली की वजह से कमाई हो रही है और फिर भी एजेंडा।
आईपीएल 2025 में कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक इस सीजन में 10 मैचों में 443 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसतक 63.28 का है जबकि स्ट्राइक रेट 138.87 का रहा है। कोहली ने पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ भी मुश्किल पिच पर 47 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली थी जो उनका छठा अर्धशतक इस सीजन का था। कोहली की पारी के दम पर आरसीबी ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया था। आईपीएल इतिहास में विराट कोहली एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 400 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने 11 बार आईपीएल में यह कमाल किया है।