भोपाल। अर्जुन फिटनेस क्लब के ट्रेनर मनोज कुमार ने राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही वे केरल में अगस्त माह में आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए मप्र की टीम में चुन लिए गए। मप्र पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में मनोज ने 66 किग्रा भार वर्ग में 447.5 किलोग्राम का वजन उठाया। इस उपलब्धि पर क्लब के मैनेजर व कोच राजीव सक्सेना ने खुशी जाहिर की है।