भोपाल। मंसूरी क्लब ने स्टॉर क्लब को 6 विकेट से तथा सगीर तारिक इलेवन ने डीसीसी को 5 विकेट से हराकर यहॉ खेली जा रही मो. इतरत ताहिर स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। प्रतियोगिता स्थानीय एफ सेक्टर बरखेडा, भेल के खेल मैदान पर खेली जा रही है। मेनिट के स्पोर्ट्स ऑफीसर डॉ राजेश मिश्रा, जावेद खान, परवेज खान व के. रहीम ने खिलाडियों को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
आज के पहले मैच में पहले बैटिंग करते हुए स्टॉर क्लब की टीम ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 67 रन बनाए। उनकी ओर से शोएब 13 व बिलाल 11 ही दोहरी रनसंख्या तक पहुॅच पाए। मंसूरी क्लब ने तौफीक ने घातक गेंदबाजी कर 4 बल्लेबाजों को आऊट किया। तौफीक के आक्रामक 49 नाबाद की बदौलत मंसूरी क्लब ने मात्र 6ठें ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। तौफीक को दोहरे प्रदर्शन के लिए मैच ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मैच में नीरज व विनोद थापा के 16-16 व अंकित के 14 रनो के सहारे पहले खेलते हुए डीसीसी ने 5 विकेट पर 64 रन बनाए। सगीर तारिक इलेवन से सुनील व मोहसिन ने 2-2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सगीर तारिक इलेवन ने मोहसिन 17 नाबाद व दीपक 15 की पारियों के सहारे 2 गेंद रहते 5 विकेट खोकर रोमांचक जीत दर्ज कर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। पराजित टीम से अज्जू ने 3 व रिची ने 2 विकेट लेकर मैच को संघर्षपूर्ण बनाये रखा। इस मैच में मोहसिन मैन ऑफ द मैच रहे।