भोपाल। देश के नेशनल व इंटरनेशनल घुड़सवार भोपाल आएंगे। यह सभी यहां पर नेशनल घुड़सवारी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आएंगे। इस प्रतियोगिता की मेजबानी मप्र अकादमी भोपाल को मिली है। यह प्रतियोगिता मप्र राज्य घुड़सवारी अकादमी गोरा गांव बिशनखेड़ी में 23 दिसंबर से खेली जाएगी। मप्र घुड़सवारी अकादमी के चीफ सलाहकार कोच केप्टन भागीरथ ने बताया कि हमारे पास फिलहाल 34 घुड़सवार हैं और उसी नेशनल टूर्नामेंट को ध्यान में रखकर हमारी तैयारी चल रही है। इसमें हमारे ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। हमारे युवा खिलाड़ियों ने जयपुर में आयोजित प्रतियोगिता में सात स्वर्ण समेत कुल 38 पदक जीते हैं। इससे सभी उत्साहित हैं।