28.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

Perth Test Day 1: शुरुआती झटकों के बाद लैबुसचैग्ने ने ऑस्ट्रेलिया को ऊबारा

पर्थ: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ (Australia vs New Zealand) पहले दिन-रात टेस्ट मैच के पहले दिन खुद को मजबूत स्थिति में ला दिया. दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 248 रन का स्कोर बनाया. पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मार्नस लैबुसचैग्ने (Marnus Labuschagne) (नाबाद 110) के शतक की अहम भूमिका रही.

हेड और लैबुसचैग्ने हैं अब क्रीज पर
स्टंप्स के समय ट्रेविड हेड 34 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 20 रन बनाकर लैबुसचैग्ने के साथ नाबाद लौटे. लैबुसचैग्ने ने 202 गेंदों पर अब तक 14 चौके और एक छक्का लगाया है. टेस्ट क्रिकेट में उनका यह तीसरा शतक है. दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट लिए 23 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है.

जल्द गंवाए शुरआती विकेट
इससे पहले, मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मेजबान टीम ने 75 के स्कोर तक अपने दोनों ओपनरों डेविड वार्नर(43) और रोरी बर्न्‍स (9) का विकेट गंवा दिया.

स्मिथ के साथ शतकीय साझेदारी
इसके बाद लैबुसचैग्ने ने स्टीवन स्मिथ (43) के साथ तीसरे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी करके मेजबान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. स्मिथ ने 164 गेंदों पर चार चौके जबकि वार्नर ने 74 गेंदों पर चार चौके लगाए.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles