नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा जारी है, लेकिन अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का फॉर्म उसके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) से पहले चिंता का विषय है। लाबुशेन को शतक जड़े हुए 27 पारियां हो गई हैं। 11वें शतक के बाद से 15 में वह दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं। 14 में वह आउट हुए हैं। 5 पारियों में वह 20 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं।
गाल में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में मार्नस लाबुशेन सिर्फ 4 रन बना पाए। पहले टेस्ट में उन्होंने 20 रन बनाए थे। लाबुशेन ने टेस्ट करियर का 11वां शतक जुलाई 2023 में लगाया था। इसके बाद से उन्होंने 7 अर्धशतक लगाए हैं। 90 उनका सर्वोच्च स्कोर है। भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उनका बल्ला नहीं चला था। इसके बाद उनकी आलोचना हुई थी। इसके बाद उन्होंने एडिलेड में पहली पारी में अर्धशतक जड़ा। फिर मेलबर्न में दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा।
9 पारियों में 25.78 के औसत से 232 रन बनाए
मार्नस लाबुशेन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 5 मैचों 9 पारियों में 25.78 के औसत से 232 रन बनाए। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 बल्लेबाजों में रहे, लेकिन औसत बताता है कि उनका प्रदर्शन कैसा रहा। अब श्रीलंका में 2 मैचों की 2 पारियों में 24 रन बताता है कि उनका फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का विषय है। दूसरे टेस्ट में प्रभात जयसूर्या ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया। पहले मैच में जेफ्री वेंडरसे ने उनका विकेट लिया था।
श्रीलंका की पहली पारी में 257 रन पर आउट
श्रीलंका की पहली पारी में 257 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन लंच तक 21 ओवर में 2 विकेट पर 85 रन बना लिए थे। स्टीव स्मिथ 23 और उस्मान ख्वाजा 34 रन बनाकर क्रीज पर थे। ट्रेविस हेड 21 और मार्नस लाबुशेन 4 रन बनाकर आउट हुए। निशान पेरिस और प्रभात जयसूर्या ने 1-1 विकेट लिए। इस बीच ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम को स्क्वाड में 4 बदलाव करने होंगे।