भोपाल। रोहित की हैट्रिक की मदद से मास क्लब ने 12वीं भोपाल फुटबॉल लीग में एफ्रो क्लब पर 4-0 की एकतरफा जीत दर्ज की। जबकि अरेरा क्लब और भेल के बीच खेला गया दिन का पहला मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा।
रेलवे मैदान पर मंगलवार को दूसरे मैच में मास क्लब के रोहित पूरी तरह छाए रहे। उन्होंने एक के बाद एक तीन गोल दागे। मजेदार बात यह रही कि मैच के चारों गोल लगभग आधा समय बीत जाने के बाद हुए। पहले हाफ के 43 मिनट तक दोनों ही टीमें गोल नहीं कर पाईं। इस मैच का पहला हाफ समाप्ति पर था तभी मास क्लब के रोहित ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसी स्कोर पर मध्यांतर हो गया। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने बेहतरीन शुरुआत की। दोनों ने एक दूसरे पर कई आक्रमण किए। लेकिन सफलता मिली 55वें मिनट में, रोहित ने ही दूसरा गोल दाग दिया। इसके तीन मिनट बाद एक बार फिर रोहित गेंद को लेकर आगे बढ़े और न केवल गोल किया बल्कि हैट्रिक भी पूरी की। इस गोल से मास क्लब 3-0 से आगे हो गया। तीन गोल खाने के बाद एफ्रो के खिलाड़ियों पर निराशा साफ झलकने लगी थी। इसी बीच मास क्लब के राहुल खत्री ने मौका ताड़ा और 62वें मिनट में गोल दागकर टीम को 4-0 से आगे कर दिया। यही स्कोर अंत तक कायम रहा।
स्पर्धा में बुधवार को पहला मैच बटालियन बॉयज और स्टूडेंट 2ः30 बजे और दूसरा मैच साई एवं भेल के बीच 3ः30 बजे खेला जाएगा।
पहले दिन 30 नन्हे फुटबॉलरों ने जमाई किक, ट्रायल आज भी
जिले की सब जूनियर फुटबॉल टीम में जगह पाने के लिए मंगलवार को करीब 30 नन्हे फुटबॉलरों ने बीयू मैदान पर अपना हुनर दिखाया। यहां चयन समिति ने कुछ फुटबॉल क्लबों की प्रार्थना पर दूसरे दिन भी ट्रायल जारी रखने का फैसला लिया। फुटबॉल क्लबों का कहना था कि भोपाल फुटबॉल लीग के मैचों के कारण उनके बच्चें निर्धारित समय पर बीयू मैदान नहीं पहुंच पाए। ऐसे में बुधवार को भी ट्रायल लेने का फैसला लिया गया। चयन समिति के चेयरमैन जीके श्रीवास्तव ने बताया, वह खिलाड़ी जो पहले दिन ट्रायल में हिस्सा नहीं ले सके, वे बुधवार को शाम 4:00 बजे बीयू मैदान में ट्रायल दे सकते हैं।