37 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर बने ब्रांड एंबेसडर

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया एसपीएन ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर को एसपीएन का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। 18 जुलाई को मुंबई की विख्यात होटल हयात में आयोजित एक समारोह में यह घोषणा की गई। इसी के साथ सोनी ने अपने 11 स्पोर्ट्स चैनल की भी लांचिंग की। सोनी ने अपने चैनलों की सीरीज में दो नए चैनल सोनी टेन और सोनी टेन 3 एचडी शामिल किए। इस तरह अब सोनी के 11 चैनल देश और विदेश में विभिन्न खेलों का प्रसारण करेगा।

इस अवसर पर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वर्ष 2020 तक भारत जनसंख्या की दृष्टि से युवा देश बन जाएगा। युवा और अस्वस्थ जनसंख्या देश के लिए घातक है। भारत को जरूरत है कि उसके युवा खेल गतिविधियों में अधिक से अधिक भागीदारी करें। तेंदुलकर ने कहा कि खेल मेरी जिंदगी है। यह मेरे लिए ऑक्सीजन की तरह है। इसके बिना जीना मुश्किल है। कई लोग इसे पेशा कहते हैं लेकिन मुझे इसे पेशा कहना पसंद नहीं है। मैं इसे जुनून कहता हूं। मैं हमेशा खेलों के प्रति जुनूनी रहा। उन्होंने इसके साथ ही उम्मीद जताई कि छह से 27 अक्तूबर तक होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप में भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले इस स्टार बल्लेबाज ने कहा कि जब मैं 16 साल का था तो तब मैंने शुरुआत की थी और इसलिए आपको इस टूर्नामेंट में भी विश्वस्तरीय खिलाड़ी दिखेंगे। मैं इसको लेकर उत्साहित हूं। किसी भी खेल के विश्व कप में खिलाड़ी किसी भी तरह से समझौता नहीं करना चाहते हैं और अन्य को कोई ढील नहीं देना चाहते हैं। मैं जब रियो (पिछले साल ओलंपिक खेलों के दौरान) में था तब मैंने रग्बी 8 देखा जिसमें महिलाएं खेल रही थी। उसे देखना शानदार अनुभव था।

तेंदुलकर ने कहा कि फीफा अंडर-17 विश्व कप हमारे पास अन्य खेलों (क्रिकेट से इतर) के प्रति अपना समर्थन दिखाने का शानदार मौका है। मुझे पूरा विश्वास है दर्शक आयोजकों को निराश नहीं करेंगे। ऑल इंग्लैंड क्लब में विंबलडन चैंपियनशिप और सिल्वरस्टोन में फार्मूला वन रेस के अपने अनुभव के बारे में तेंदुलकर ने कहा कि यह शानदार अनुभव था। मैं कई नए और पुराने जमाने के चैंपियनों से मिला। विंबलडन में मैं रोड लीवर, ब्योर्न बोर्ग से मिला। वे बेहतरीन इंसान हैं।


ऐसा होगा प्रसारण

सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी: होम क्रिकेट
सोनी टेन और सोनी टेन एचडी: होम आफ रेसलिंग इंटरटेनमेंट
सोनी टेन और सोनी टेन एचडी: होम फुटबॉल
सोनी टेन3 और सोनी टेन 3 एचडी: बेस्ट आफ स्पोर्टिंग इवेंट्स हिंदी
सोनी ईएसपीएन और सोनी ईएसपीएन एचडी: बेस्ट आफ इंटरनेशनल स्पोर्ट्स
सोनी टेन गोल्फ एचडी: नान स्टाप गोल्फिंग एक्शन

वर्तमान में, हम भारतीय उपमहाद्वीप में सबसे बड़े खेल प्रसारकों में से हैं। मतलब हम सबसे आगे हैं, हम लीडर हैं। और यही लीडरशिप हमें आगे ले जाने के लिए प्रेरित करती है। इसी मानसिकता ने 11 चैनल तक लाकर खड़ कर दिया है। जबकि 2012 में एक मात्र स्पोट्र्स चैनल था।
– एनपी सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क भारत

खेल का भविष्य बहुत उज्जवल है इसलिए, हम दर्शकों को बहु-खेलों के वातावरण में संलग्न करना चाहते हैं। खेल के लिए एसपीएन के राजदूत के रूप में सचिन तेंडुलकर जुड़े हैं, जिन्होंने खेलों में दर्शकों की संख्या बढ़ाने में अहम रोल निभाया है। अब हमारी भावना और इरादों को ऊंचाइयां देंगे।
– राजेश कौल, अध्यक्ष, खेल और वितरण,सोनी पिक्चर्स नेटवर्क, भारत

सोनी पिक्चर्स नेटवर्कं मेरे विश्वासों को प्रतिबिंबित करता है और गहराई से प्रतिध्वनित होता है। खेल ने मुझे हर दिन अलग सीख दी है। इसी के चलते मैं सफलता के शिखर पर पहुंचा हूं। तो सीखना कभी बंद नहीं होता है। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से, खेल आपको लगातार अपने आप का एक बेहतर संस्करण बनने के लिए प्रशिक्षित करता है मैं हमेशा खेल का एक छात्र रहूंगा, क्योंकि मेरे लिए खेल जीवन को प्रेरित करता है। भारतीय उपमहाद्वीप में बहु-खेल देखने की एक संस्कृति है। इसी संस्कृति को एसपीएन आगे बढ़ाएगा।
– सचिन तेंदुलकर, खेल के लिए एसपीएन के राजदूत

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles