भोपाल: रेलवे मैदान पर खेली जा रही मास्टर्स कप जूनियर अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज अरेरा अकादमी ने किंग्डम को 10 विकेट से पराजित किया। आज मैच में आरेरा के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को आसान विजय दिलाई।
किंग्डम टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। किंग्डम की टीम 19 ओवर में मात्र 73 रन बनाकर पैवेलियन लौट गई। उनकी ओर से अक्क्षांश 21 रन और अथर्व ने 18 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। बाकी के बल्लेबाज कोई खास काम नहीं कर सके। इरनवीर ने और केतन ने 3-3 विकेट लिए, जबकि तेजंश को 2 विकेट, रुद्राक्क्ष और अभिनव को 1-1 सफलता मिली।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरेरा ने 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया। उनकी ओर से युवराज ने 23 रन और अनवी ने 17 रनों की नाबाद पारियां खेलीं। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड वरिष्ठ क्रिकेटर शान्ति कुमार जैन द्वारा दिया गया। इस मौके पर रेलवे यूथ के सीनियर कोच नंतजीत सिंह उपस्थित रहे।