31.7 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

Masters Cup League: रेलवे गर्वित चैंपियन बना

भोपाल: मास्टर्स कप अंडर 12 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में आज रेलवे गर्वित ने वीएस अकादमी को 35 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा किया। बीडीसीए के अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह ने दोनों टीमों को पुरस्कार किया।

रेलवे मैदान पर खेली गई प्रतियोगिता में आज पहले बलेबाज़ी करते हुए रेलवे गर्वित ने 25 ओवर मैं 148 रन बनाएं ।उसकी ओर से अयान (66रन) ने अर्धशतक जमाया। जबकि नीलांग ने 45 रन और यथार्थ ने 10 रनों की पारियां खेलीं।वी एस की और से वंश सफल गेंदबाज रहे उन्हें एक मात्र सफलता मिली।

जवाब में वी एस अकादमी की टीम शुरू से ही संघर्ष करती नजर आई और पूरी टीम निर्धारित ओवर मैं 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन सकी।

उनकी और से वंश ने सर्वाधिक 16 रन बनाये। जबकि आर्यमन ने 14 रन, आरुष ने 13 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया।

प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण बीडीसीए के अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह एवं शांति कुमार जैन, नंदजीत सिंह, इकबाल सिद्दीकी ,के जी शर्मा, जावेद जितेंद्र प्रताप सिंह ने किया।

इन खिलाड़ियों को मिला पुरस्कार :

बेस्ट बेस्टमैन नीलांग, बेस्टबॉलर अंश यादव, बेस्ट विकेटकीपर इब्राहिम,

मैन ऑफ़ द सीरीज अयान खान,

फेयर प्ले संजय गुप्ता क्रिकेट अकादमी, अपकमिंग प्लेयर अन्वी जैमिनी, विराज, योग, रणवीर, रितम। बेस्ट अंपायर ओम ठाकुर, देव कुमार शाह, संजय पाल, पीयूष परिहार, और उत्तम रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles