21.1 C
New Delhi
Wednesday, November 6, 2024

वर्ल्ड टेनिस टूर मास्टर्स टेनिस में मास्टर्स खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

इंदौर: मध्यप्रदेश टेनिस संघ के तत्वावधान में आयोजित एवं एमार इंडिया तथा ऐरन ग्रुप द्वारा प्रायोजित वर्ल्ड टेनिस टूर इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन एमटी 700 मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में देश-विदेश के मास्टर्स टेनिस खिलाड़ी इन्दौर टेनिस क्लब में अपना दमखम दिखा रहे है। टूर्नामेंट के मुकाबले सोमवार से प्रारंभ हुए जिसमें विशाल सिंघल, अमिताभ चतुर्वेदी, सचिन भास्करन, जयप्रकाश निशाद, शांतनु कुमार तिवारी, मोहम्मद युनूस, नितेश रूंगटा के साथ इन्दौर के इंद्र कुमार महाजन ने भी जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया।

टूर्नामेंट का हुआ रंगारंग शुभारंभ

टूर्नामेंट का शुभारंभ इन्दौर संभाग के संभागायुक्त दीपक सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर भारतीय टेनिस संघ के महासचिव अनिल धूपर, इंदौर टेनिस क्लब ट्रस्टी बी.एस. छाबड़ा, टूर्नामेंट डायरेक्टर अर्जुन धूपर, विजय वर्मा, मुख्य रैफरी एंटोन डिसूजा उपस्थित थे। संचालन साजिद लोदी ने किया।

इन्दौर टेनिस क्लब में सोमवार को हुए पुरुष मास्टर्स 50+ आयु के राउंड 32 के मुकाबलों में आठवीं वरीयता प्राप्त जयप्रकाश निशाद ने लोकेश कासलीवाल को 6-3, 6-1 से, विकास सिंघल ने भूपेंद्र सिंह चैहान को 6-0, 7-6(2) से, अमिताभ चतुर्वेदी ने आशीष मालपानी को 6-2, 6-2 से, सचिन भास्करन ने रूचीर बंसल को 6-2, 6-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

पुरुष मास्टर्स 45+ आयु वर्ग के राउंड 32 के मुकाबलों में आठवीं वरीयता प्राप्त नितेश रूंगटा ने अतुल अग्रवाल को आसानी से 6-0, 6-0 से, अवतरन अझारे ने संजम ढिल्लन को 6-0, 6-2 से, उमेश भसीन ने दिपांकर चाकी को 6-2, 6-1 से, मनीष शिरालकर ने जितेंद्र गंभीर को कढ़े संघर्ष में 3-6, 6-4, 10-8 से, मोहम्मद युनूस ने हतिंदर पंवार को 6-1, 6-2 से, तपन शर्मा ने कुदरत कोहलोन को 6-0, 6-1 से, भरत परमार ने अजय झा को 6-0, 6-2 से पराजित कर अंतिम 16 में अपना स्थान सुनिश्चित किया।

पुरुष मास्टर्स के 40+ आयु वर्ग के मुकाबलों में इन्दौर के इंदर कुमार महाजन ने इंदौर के ही प्रतीक देवगिरीकर को 6-2, 6-0 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। वहीं अभिषेक बब्बर ने राहुल रूंगटा को 6-0, 6-0 से, गौतम गाड़गिल ने शालीन भट्ट को 6-4, 5-7, 10-6 से, भूपेंद्र चैधरी ने अमेरिका के आदित्य अवधूत को 6-0, 6-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

पुरुष मास्टर्स के ही 35+ आयु के राउंड 32 के मुकाबलों में शीर्ष वरीयता प्राप्त मिसाल जाविया ने पंकज सैनी को 6-2, 6-1 से, राहुल वोरा ने मजहर हुसैन को 6-3, 6-0 से, चांद शेख ने विजय वेणुगोपाल को 6-0, 6-0 से, माधव पाटीदार ने प्रितम दास शर्मा को 6-0, 6-1 से, कार्तिकेय सिंह वर्मा ने अजय अलाम को 6-0, 6-1 से, तीसरी वरीयता प्राप्त अमेरिका के रौनक मेहता ने राजेन पारेख को 6-2, 6-0 से, जीतिन बिश्नोई ने युवराज पटेल को 6-1, 6-0 तथा चैथी वरीयता प्राप्त यति गुजराती ने दिनेश सुयल को 6-1, 6-1 से हराकर अगले दौर में अपना स्थान पक्का किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles